scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमदेशमुजफ्फरनगर से सपा-रालोद प्रत्याशी और 20 अन्य पर आचार संहिता उल्लंघन के मामले दर्ज

मुजफ्फरनगर से सपा-रालोद प्रत्याशी और 20 अन्य पर आचार संहिता उल्लंघन के मामले दर्ज

Text Size:

मुजफ्फरनगर (उप्र), 21 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में मुजफ्फरनगर से सपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी और 20 अन्य के खिलाफ आदर्श आचार संहिता और कोविड-19 दिशा निर्देशों के कथित उल्लंघन के मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

सिविल लाइन पुलिस थाना के प्रभारी ब्रिजेंदर रावत ने बताया कि आरोपी समाजवादी पार्टी (सपा)- राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) गठबंधन के प्रत्याशी सौरभ स्वरूप के आवास पर बिना अनुमति एकत्र हुए थे और उन्होंने दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया।

उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग ने आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से जुड़े कार्यों के लिए पांच से अधिक लोगों के जमा होने पर रोक लगाई है।

उन्होंने बताया कि स्वरूप और अन्य 20 लोगों पर भारतीय दंड संहिता की धारा-188, 269 और 270, 171(एच), आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 और महामारी बीमारी अधिनियम-1987 के तहत मामला दर्ज किए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि सौरभ स्वरूप उत्तर प्रदेश में मंत्री रहे दिवंगत चितरंजन स्वरूप के बेटे हैं।

भाषा धीरज शाहिद

शाहिद

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments