scorecardresearch
Tuesday, 27 January, 2026
होमदेशसपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी से मुलाकात की

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी से मुलाकात की

Text Size:

कोलकाता, 27 जनवरी (भाषा) समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की।

यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है, जब बंगाल में चुनाव प्रस्तावित हैं और एसआईआर प्रक्रिया को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यरोप का दौर जारी है।

यादव अपनी पत्नी और लोकसभा सांसद डिंपल यादव के साथ निजी दौरे पर कोलकाता में हैं।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यादव दोपहर करीब 1:40 बजे राज्य सचिवालय ‘नबान्न’ पहुंचे और मुख्यमंत्री से मुलाकात की।

अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘यह एक शिष्टाचार मुलाकात है। दोनों नेता मुख्यमंत्री के कक्ष में चर्चा कर रहे हैं।’’

यादव ने सोमवार को यहां भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था, ‘‘दीदी (ममता बनर्जी) ने ईडी को हरा दिया है; हमें पूरा विश्वास है कि अब वह एक बार फिर भाजपा को हरा देंगी।’’

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री की यह टिप्पणी बनर्जी द्वारा हाल ही में जांच एजेंसी द्वारा ‘आई-पैक’ कार्यालय और उसके निदेशक प्रतीक जैन के आवास पर छापामारी के दौरान हंगामा करने के संदर्भ में थी।

भाषा शफीक पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments