scorecardresearch
Tuesday, 15 April, 2025
होमदेशसपा नेता आजम खान ने सीतापुर जेल से नामांकन भरा

सपा नेता आजम खान ने सीतापुर जेल से नामांकन भरा

Text Size:

सीतापुर (उत्तर प्रदेश), 26 जनवरी (भाषा) सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद मोहम्मद आजम खान ने बुधवार को रामपुर सदर विधानसभा सीट के लिए जेल से नामांकन की औपचारिकताएं पूरी कीं।

जिला जेल सीतापुर के जेल अधीक्षक आर. एस. यादव ने यहां पत्रकारों से बातचीत में बताया कि कहा कि अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रामपुर की अदालत के आदेश पर निर्वाचन अधिकारी आजम खान का नामांकन पत्र लेने के लिए जेल आए थे।

उन्होंने बताया, ‘अभी तक सभी कागजी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और निर्वाचन अधिकारी नामांकन पत्र जमा करने के लिए विशेष संदेशवाहक के साथ रामपुर वापस चले गये।’’

समाजवादी पार्टी ने आजम खान को रामपुर से अपना प्रत्याशी बनाया हैं। रामपुर में दूसरे चरण में 14 फरवरी को मतदान होना है।

खान अपने खिलाफ रामपुर में दर्ज जमीन हथियाने, अतिक्रमण आदि के कई मामलों में फरवरी 2020 से जेल में बंद हैं।

भाषा सं जफर अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.