scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होमदेशसपा ने स्वामी प्रसाद मौर्य को कुशीनगर की फाजिलनगर सीट से उम्मीदवार बनाया

सपा ने स्वामी प्रसाद मौर्य को कुशीनगर की फाजिलनगर सीट से उम्मीदवार बनाया

Text Size:

लखनऊ, दो फरवरी (भाषा) समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को तीन उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी की।

पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार में मंत्री रहे और हाल ही में समाजवादी पार्टी में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य को कुशीनगर जिले की फाजिलनगर सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है।

पार्टी ने कौशांबी की सिराथू सीट से पल्लवी पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है, यहां पटेल का मुकाबला भाजपा नेता एवं उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से होगा।

सपा ने अपनी सरकार में मंत्री रहे अभिषेक मिश्रा को लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से चुनाव मैदान में उतारा है। मिश्रा का मुकाबला भाजपा के राजराजेश्वर सिंह से होगा।

राजराजेश्वर सिंह को मंगलवार शाम भाजपा ने उम्मीदवार घोषित किया जो उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा (यूपीपीपीएस) से वर्ष 2007 में प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी) में प्रतिनियुक्ति पर गए थे और उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ले ली।

हाल ही में सपा में शामिल हुए पांच बार के विधायक स्वामी प्रसाद मौर्य को पार्टी ने कुशीनगर जिले की फाजिलनगर विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है। वर्तमान में वह कुशीनगर जिले के पडरौना से विधायक हैं।

मौर्य से जब पडरौना के स्थान पर फाजिलनगर से चुनाव लड़ने का कारण पूछा गया तो उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘सीट का फैसला पार्टी अध्यक्ष ने समीकरणों को ध्यान में रखते हुए किया है।’

यह पूछे जाने पर कि क्या हाल ही में भाजपा में शामिल हुए पूर्व कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह का डर सीट बदलने का कारण है, मौर्य ने कहा, ‘बिल्कुल नहीं और वह (आरपीएन सिंह) कौन सा चुनाव लड़ेंगे? वैसे भी वह चुनाव नहीं लड़ने जा रहे हैं और अगर वह चुनाव लड़ने का फैसला भी करते हैं तो भी हमारे द्वारा खड़ा किया गया उम्मीदवार उन्हें हरा देगा।’

भाषा जफर आनन्द अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments