लखनऊ, आठ जनवरी (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) ने पांच फरवरी को होने वाले मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में सभी 414 मतदान केंद्रों की ‘वेबकास्टिंग’ कराने और इसका ‘लिंक’ प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों को देने की मांग की है।
पार्टी ने एक बयान जारी कर कहा कि इससे मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर होने वाली घटनाओं और गड़बड़ियों की जानकारी, चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों और मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को हो सकेगी जिससे निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव संपन्न हो सकेगा।
इस संबंध में सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को एक ज्ञापन भेजकर कहा है कि मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में पांच फरवरी मतदान के दिन सभी 414 मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग कराई जाये और इसका लिंक चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी को उपलब्ध कराया जाय।
उन्होंने कहा कि वेबकास्टिंग का लिंक मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को भी उपलब्ध कराया जाय।
भाषा राजेंद्र
राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.