scorecardresearch
Saturday, 30 August, 2025
होमदेशसपा-बसपा के “आयातित नेता” राजग सहयोगियों में घुसपैठ कर नुकसान पहुंचा सकते हैं : निषाद

सपा-बसपा के “आयातित नेता” राजग सहयोगियों में घुसपैठ कर नुकसान पहुंचा सकते हैं : निषाद

Text Size:

गोरखपुर (उप्र), 26 अगस्त (भाषा) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक ‘निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल’ (निषाद पार्टी) के मुखिया और उप्र सरकार के मत्स्य मंत्री डॉ संजय निषाद ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से आने वाले नेताओं के प्रति भाजपा को आगाह किया और दावा किया कि सपा-बसपा के “आयातित नेता” राजग सहयोगियों में घुसपैठ कर नुकसान पहुंचा सकते हैं।

गोरखपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए, उन्होंने भाजपा से निषाद पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) सहित अपने सहयोगियों के प्रति विश्वास और सम्मान बनाए रखने का आग्रह किया।

निषाद ने इस बात पर ज़ोर दिया कि उनकी पार्टी 2013 से निषाद समुदाय के लिए आरक्षण और सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष कर रही है। उन्होंने कहा, ‘हम समुदाय को अनुसूचित जाति की सूची में शामिल करने के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे, जनजाति दिवस मनाएंगे और बिहार सहित विभिन्न राज्यों में अपने आंदोलन को तेज़ करेंगे।’

उन्होंने कहा, ‘2024 में हमें कुछ नहीं मिला, देखते हैं 2027 में क्या होता है। भीख मांगने की कोई ज़रूरत नहीं है।’

निषाद ने कहा कि उनकी पार्टी वंशवाद की राजनीति को नकारती है।

भाषा सं आनन्द वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments