scorecardresearch
Monday, 13 October, 2025
होमदेशसपा ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद शिक्षक एवं स्नातक क्षेत्र चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की

सपा ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद शिक्षक एवं स्नातक क्षेत्र चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की

Text Size:

लखनऊ, नौ अक्टूबर (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद के शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के आगामी चुनावों के लिए बृहस्पतिवार को अपने उम्मीदवारों की घोषणा की।

सपा की ओर से ‘एक्स’ पर साझा की गई सूची के मुताबिक, विधान परिषद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिए लाल बिहारी यादव को वाराणसी-मिर्जापुर खंड से और कमलेश को गोरखपुर-फैजाबाद खंड से मैदान में उतारा गया है।

सूची के अनुसार, विधान परिषद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव के लिए इलाहाबाद-झांसी खंड से डॉ. मान सिंह, वाराणसी-मिर्जापुर खंड से आशुतोष सिन्हा और लखनऊ खंड से कांति सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है।

विधान परिषद के शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के चुनाव अगले साल की शुरुआत में होने की उम्मीद है। हालांकि, अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

उत्तर प्रदेश में विधान परिषद शिक्षक और स्नातक क्षेत्र चुनाव विशेष विधान परिषद चुनाव हैं, जहां क्रमशः शिक्षक और स्नातक उच्च सदन के लिए अपने प्रतिनिधि चुनते हैं। इन चुनावों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि शिक्षकों और शिक्षित वर्ग का राज्य की विधायी प्रक्रिया में सीधा प्रतिनिधित्व हो।

भाषा

जफर पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments