scorecardresearch
Monday, 29 December, 2025
होमदेशदक्षिणी रेलवे 2030 तक चेन्नई, कोयंबटूर और कोच्चि में ट्रेन क्षमता को दोगुनी करेगा: वैष्णव

दक्षिणी रेलवे 2030 तक चेन्नई, कोयंबटूर और कोच्चि में ट्रेन क्षमता को दोगुनी करेगा: वैष्णव

Text Size:

चेन्नई, 28 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को कहा कि दक्षिणी रेलवे 2030 तक चेन्नई और कोयंबटूर (तमिलनाडु) तथा एर्नाकुलम (कोच्चि, केरल) में ट्रेन क्षमता को दोगुनी करेगा, ताकि बढ़ती जरूरत को पूरा किया जा सके।

उन्होंने इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए चेन्नई, कोयंबटूर और एर्नाकुलम (कोच्चि) समेत दक्षिणी रेलवे के प्रमुख केंद्रों के कोचिंग टर्मिनलों के लिए समग्र उन्नयन की घोषणा की।

दक्षिण रेलवे ने मंत्री के हवाले से कहा, “हम विभिन्न शहरों में कोचिंग टर्मिनल्स का विस्तार कर रहे हैं, साथ ही क्षेत्रीय और संचालन क्षमताओं को बढ़ा रहे हैं ताकि बढ़ती जरूरतों को पूरा किया जा सके और भीड़-भाड़ को कम किया जा सके। यह कदम हमारे रेलवे नेटवर्क को उन्नत बनाएगा और देशभर में कनेक्टिविटी को सुधारने में मदद मिलेगी।”

भाषा जोहेब संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments