चेन्नई, 19 अप्रैल (भाषा) दक्षिण रेलवे के चेन्नई डिवीजन के अंतर्गत पहली एसी ईएमयू शनिवार को चेन्नई बीच-चेंगलपट्टू कॉरिडोर पर चली।
यह उपनगरीय रेल नेटवर्क में एक और महत्वपूर्ण कड़ी है, जिसे अक्सर शहर और इसके आसपास के शहरों की परिवहन जीवन रेखा के रूप में जाना जाता है।
यह ट्रेन नियमित ईएमयू रेक की तुलना में अधिक सुविधाओं से सुसज्जित है, जिनमें स्वचालित दरवाजे और यात्री सूचना प्रणाली शामिल हैं।
पहली ट्रेन सुबह सात बजे चेन्नई बीच से चेंगलपट्टू के लिए रवाना की गई और उत्सुक यात्रियों ने यात्रा का आनंद लिया।
दक्षिण रेलवे के अनुसार, इस पहल का उद्देश्य यात्रियों को परेशानी मुक्त और सुखद यात्रा अनुभव प्रदान करना है।
इंटीग्रल कोच फैक्ट्री द्वारा निर्मित अत्याधुनिक 12-कार एसी ईएमयू कई आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हैं।’
भाषा
शुभम माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.