scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशदक्षिण पश्चिमी कमान का अलंकरण समारोह, 14 सेना मेडल दिए गए

दक्षिण पश्चिमी कमान का अलंकरण समारोह, 14 सेना मेडल दिए गए

Text Size:

जयपुर, 26 मार्च (भाषा) सेना की दक्षिण पश्चिमी कमान में शनिवार को अलंकरण समारोह आयोजित हुआ जिसमें कुल 14 गैलेंट्री सेना मेडल, एक युद्ध सेवा मेडल, चार विशिष्ट सेना मेडल और पांच विशिष्ट सेवा मेडल प्रदान किए गए।

सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि समारोह में कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, लेफ्टिनेंट जनरल एएस भिंडर (अति विशिष्ट सेना मेडल, विशिष्ट सेना मेडल) ने विषम परिस्थितियों में अनुकरणीय साहस दिखाने वाले वीरों को वीरता पुरस्कार प्रदान किए।

प्रवक्ता के अनुसार इस वर्ष पुरस्कार 15 अधिकारियों, तीन जूनियर कमीशंड अधिकारी और छह सैनिकों को प्रदान किए गए। इनमे से दो सेना मेडल (गैलंट्री) मरणोपरांत नायब सूबेदार मनदीप सिंह और नायब सूबेदार सतनाम सिंह को प्रदान किये गए।

आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एएस भिंडर ने दक्षिण पश्चिमी कमान की 15 इकाइयों को भी उनके अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किये। अलंकरण समारोह का आयोजन वर्ष में एक बार उन कर्मियों को पुरस्कार प्रदान करने के लिए किया जाता है जिन्होंने व्यक्तिगत वीरता और कर्तव्य के प्रति असाधारण समर्पण प्रदर्शित किया है।

जनरल भिंडर ने इस अवसर पर बहादुरी और विशिष्ट सेवा से अलंकृत वीरों एवं उनके परिवारों को बधाई दी। उन्होंने सभी रैंक, पूर्व सैनिकों, नागरिकों और उनके परिवारों से राष्ट्र की सेवा में खुद को समर्पित करने का आग्रह किया। लेफ्टिनेंट जनरल एएस भिंडर ने बाद में पुरस्कार विजेताओं और उनके परिवारों के साथ बातचीत की और भारतीय सैन्य सेवा के उच्चतम मानकों को बनाए रखने में उनके अमूल्य योगदान को सराहा।

भाषा पृथ्वी सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments