scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशदक्षिण दिल्ली नगर निगम चलाएगा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान, एक्शन प्लान तैयार

दक्षिण दिल्ली नगर निगम चलाएगा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान, एक्शन प्लान तैयार

सूर्यण ने कहा कि शहर के अलग-अलग हिस्सों में अतिक्रमण हटाने के लिए एक्शन प्लान तैयार है और जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी.

Text Size:

नई दिल्ली: दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) ने राजधानी दिल्ली में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने की योजना तैयार की है.

एसडीएमसी के मेयर मुकेश सूर्यण ने सोमवार को कहा कि निगम उन लोगों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई करेगा जिन्होंने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया है.

सूर्यण ने कहा कि शहर के अलग-अलग हिस्सों में अतिक्रमण हटाने के लिए एक्शन प्लान तैयार है और जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी.

शाहीन बाग और ओखला में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान पर सूर्यण ने कहा, ‘न सिर्फ ओखला और शाहीन बाग, हमने कई इलाकों को अवैध अतिक्रमण के संदर्भ में चिन्हित किया है. तिलक नगर के पश्चिमी इलाके का विष्णु गार्डन उनमें से एक इलाका है जहां रोहिंग्या और बांग्लादेशी लोगों ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया है और वहां कई गैर-कानूनी गतिविधियां चल रही हैं. इसलिए हमने उन जगहों को चिन्हित किया है.’

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि शाहीन बाग उन जगहों में से एक है जहां पर अवैध तौर पर सरकारी जमीन का अतिक्रमण किया गया है.


यह भी पढ़ें: मदरसा योजना पर बोले UP के मंत्री अंसारी- ‘मुस्लिम स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में भी पढ़ाया जाएगा’


 

share & View comments