scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमदेशअवैध रूप से भारत में रहने के आरोप में दक्षिण कोरियाई व्यक्ति बिहार में नेपाल सीमा के पास से गिरफ्तार

अवैध रूप से भारत में रहने के आरोप में दक्षिण कोरियाई व्यक्ति बिहार में नेपाल सीमा के पास से गिरफ्तार

Text Size:

मोतिहारी, 19 मई (भाषा) नेपाल सीमा के पास बिहार के रक्सौल में एक दक्षिण कोरियाई व्यक्ति को भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कोरिया के क्योंग की डो प्रांत के निवासी किम योंग डे को रविवार को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी चंपारण जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) स्वर्ण प्रभात ने कहा, ‘वह वैध यात्रा दस्तावेजों के बिना नेपाल में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था। वह 2017 में भारत आया था और उसका वीजा जनवरी 2021 में समाप्त हो गया था। तब से वह अवैध रूप से भारत में रह रहा था।’

उन्होंने बताया, ‘पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह चेन्नई में काम कर रहा था। उसने फर्जी आधार कार्ड भी बनवा लिया था।’

उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। अधिकारी के अनुसार उसकी गिरफ्तारी के बारे में अन्य एजेंसियों को भी सूचित कर दिया गया है।

भाषा योगेश वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments