scorecardresearch
बुधवार, 2 जुलाई, 2025
होमदेशBCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली सीने में दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली सीने में दर्द के बाद अस्पताल में भर्ती

गांगुली की हालत अब ‘स्थिर’ है और उन्हें निजी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. वह 48 बरस के हैं.

Text Size:

कोलकाता: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को सीने में दर्द की शिकायत के बाद शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल के अधिकारी ने यह जानकारी दी.

गांगुली की हालत अब ‘स्थिर’ है और उन्हें निजी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. वह 48 बरस के हैं.

शुक्रवार शाम वर्कआउट सत्र के बाद उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत दी और आज दोपहर दोबारा ऐसी समस्या के बाद परिवार के सदस्य उन्हें अस्पताल ले गए.

अधिकारी ने कहा, ‘अब उनकी हालत स्थिर है. हम देख रहे हैं कि यह दर्द दिल से जुड़ी किसी समस्या के कारण है या नहीं. उनके कई परीक्षण होंगे.’

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की.

share & View comments