scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशबांग्लादेशी घुसपैठियों को शरण दे रहे हैं सोरेन : शिवराज

बांग्लादेशी घुसपैठियों को शरण दे रहे हैं सोरेन : शिवराज

Text Size:

पाकुड़/साहेबगंज (झारखंड), 18 नवंबर (भाषा) केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को आरोप लगाया कि झारखंड में झामुमो नीत गठबंधन सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों को शरण दे रही है जो आदिवासियों की जमीन हड़प रहे हैं।

झारखंड चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रभारी चौहान ने पाकुड़ जिले के महेशपुर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी उम्मीदवार नवनीत हेम्ब्राम के समर्थन में रोडशो किया। चौहान ने दावा किया कि झारखंड में बदलाव की लहर चल रही है और लोगों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत सरकार को सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है।

चौहान ने कहा, ‘‘हेमंत सोरेन सरकार में मां-बहनें सुरक्षित नहीं हैं क्योंकि सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है जो आदिवासियों की जमीन हड़प रहे हैं तथा आदिवासी महिलाओं के सम्मान के साथ खेल रहे हैं।’’

उन्होंने विश्वास जताया कि भाजपा झारखंड में दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी।

साहिबगंज जिले के बरहैट में पार्टी प्रत्याशी गमालियान हेम्ब्रम और धनबाद से उम्मीदवार राज सिन्हा के समर्थन में एक और जनसभा को संबोधित करते हुए चौहान ने कहा कि अगर भाजपा झारखंड की सत्ता में आती है तो बरहैट को उप-संभाग बनाया जाएगा।

केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि झारखंड में ‘रोटी, माटी और बेटी’ पर खतरा है। उन्होंने राज्य में भाजपा की सरकार बनने पर घुसपैठियों को बाहर खदेड़ने का वादा किया।

उन्होंने कहा, ‘‘हम हर घुसपैठिये की पहचान करेंगे और उसे झारखंड के बाहर खदेड़ देंगे।’’

झारखंड के पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के आवास से बड़ी मात्रा में नकदी मिलने का जिक्र करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि सोरेन को शर्म आनी चाहिए कि उनके मंत्री राज्य के विकास तथा जनता के लिए चिह्नित सरकारी धन ‘डकार गए’।

उन्होंने आरोप लगाया कि सोरेन ने पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान किया गया एक भी वादा पूरा नहीं किया, बल्कि घुसपैठियों को शरण दी जो आदिवासियों की जमीन हड़प रहे हैं और हमारी बहनों-बेटियों के सम्मान से खेल रहे हैं।

भाषा वैभव रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments