scorecardresearch
Thursday, 9 May, 2024
होमदेशसोरेन ने मिजोरम में पुल ढहने की घटना में श्रमिकों की मौत पर शोक व्यक्त किया

सोरेन ने मिजोरम में पुल ढहने की घटना में श्रमिकों की मौत पर शोक व्यक्त किया

Text Size:

रांची, 23 अगस्त (भाषा) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को मिजोरम में एक निर्माणाधीन रेलवे पुल के गिरने की घटना में 18 श्रमिकों की मौत पर शोक जताया।

मिजोरम के आइजोल जिले में पुल गिरने की घटना में कम से कम 18 श्रमिकों की मौत हो गई और कई अन्य के मलबे में दबे होने की आशंका है।

सोरेन ने एक्स पर लिखा, ‘‘मिजोरम में सैरांग के पास एक निर्माणाधीन रेलवे पुल के गिरने से श्रमिकों की मौत की दुखद खबर मिली। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकसंतप्त परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति दें। मैं हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

यह हादसा बुधवार सुबह करीब 10 बजे हुआ। घटना के दौरान मौके पर लगभग 35-40 कर्मचारी मौजूद थे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मृतकों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपये और घायलों के लिए पचास-पचास हजार रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है।

भाषा रंजन नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments