scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशदिल्ली के CM केजरीवाल बोले- सोनू सूद होंगे AAP सरकार के ‘देश के मेंटोर्स’ कार्यक्रम के ब्रांड एंबेसडर

दिल्ली के CM केजरीवाल बोले- सोनू सूद होंगे AAP सरकार के ‘देश के मेंटोर्स’ कार्यक्रम के ब्रांड एंबेसडर

केजरीवाल ने कहा, 'सरकारी स्कूलों में कुछ विद्यार्थी बहुत गरीब पृष्ठभूमि से आते हैं और उनका मार्गदर्शन करने वाले बहुत कम लोग होते हैं.'

Text Size:

नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के ‘देश का मेंटोर्स’ कार्यक्रम के ब्रांड अंबेसेडर होंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

इस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को उनकी पसंद का करियर चुनने के लिए मार्गदर्शन दिया जाएगा.

केजरीवाल ने कहा, ‘सरकारी स्कूलों में कुछ विद्यार्थी बहुत गरीब पृष्ठभूमि से आते हैं और उनका मार्गदर्शन करने वाले बहुत कम लोग होते हैं. हम शिक्षित लोगों से इन विद्यार्थियों का मार्गदर्शक बनने की अपील कर रहे हैं. सोनू सूद कार्यक्रम के लिए हमारे ब्रांड अंबेसेडर होंगे.’

अभिनेता सोनू सूद ने कहा, आज दिल्ली सरकार ने देश के मैंटोर का प्लेटफॉर्म नहीं बनाया, देश के लिए कुछ करने का आपके लिए एक प्लेटफॉर्म बनाया है. अगर आप एक भी बच्चे को दिशा दे पाते हैं तो इससे बड़ा देश को कोई योगदान नहीं होगा.

केजरीवाल और सूद दोनों ने कहा कि राजनीति को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई.

मुख्यमंत्री ने सूद के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान कहा, ‘हमने केवल इस कार्यक्रम पर चर्चा की और कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई.’

share & View comments