scorecardresearch
शुक्रवार, 23 मई, 2025
होमदेशसोनीपत: नगर निगम में भ्रष्टाचार के खिलाफ पार्षदों ने किया प्रदर्शन

सोनीपत: नगर निगम में भ्रष्टाचार के खिलाफ पार्षदों ने किया प्रदर्शन

Text Size:

सोनीपत (हरियाणा), पांच सितंबर (भाषा) सोनीपत नगर निगम के पार्षदों ने निकाय में कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ सोमवार को प्रदर्शन किया और शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर के लिए अधिकारियों की मिलीभगत को जिम्मेदार ठहराया।

सोनीपत नगर निगम के करीब डेढ़ दर्जन पार्षद निगम कार्यालय के गेट पर एकत्रित हुए और निगम अधिकारियों और जेबीएम कंपनी (शहर से कूड़ा उठाने का ठेका लेने वाली कंपनी) के खिलाफ नारेबाजी की।

पार्षदों ने आरोप लगाया कि सोनीपत की जनसंख्या के अनुपात में कंपनी के पास कूड़ा उठाने के लिए गाड़ियां नहीं है।

धरना देने वालों में हरि प्रकाश सैनी, सुरेंद्र नैयर, सुरेन्द्र मदान, बबीता कौशिक, मुकेश सैनी, मुनीराम ठोलदार, पुनीत राई,राजीव सरोहा,ममता लुथरा, इन्दु वलेचा, लक्ष्मीनारायण तनेजा, नीतू दहिया,बिजेन्द्र मलिक,संगीता सैनी, नवीन तंवर,अतुल जैन ,सूर्या दहिया शामिल थे।

इसी बीच,कंपनी के निदेशक शीशपाल राणा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आरोप लगाया है कि कई निगम पार्षद ‘रंगदारी’ मांग रहे हैं और उनकी कुछ नाजायज मांगे भी है। उन्होंने दावा किया कि उनके पास आरोप साबित करने के लिए पुख्ता सबूत है, जिसे सरकार को सौंप दिया गया है।

भाषा सं. धीरज दिलीप

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments