नयी दिल्ली, 23 अगस्त (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी चिकित्सा जांच के लिये जल्दी ही विदेश जाएंगी और प्रियंका गांधी वाद्रा तथा राहुल गांधी भी उनके साथ होंगे।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने मंगलवार रात यह जानकारी दी। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि सोनिया कब विदेश जाएंगी। रमेश ने यह भी कहा कि राहुल गांधी चार सितंबर को रामलीला मैदान में कांग्रेस की ‘महंगाई पर हल्ला बोल” रैली में मौजूद रहेंगे।
उन्होंने एक बयान में कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी चिकित्सा जांच के लिये विदेश जाएंगी। वह अपनी बीमार मां को भी देखने जाएंगी और फिर स्वदेश लौटेंगी।’
उन्होंने बताया, ‘राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी कांग्रेस अध्यक्ष के साथ होंगे। राहुल गांधी चार सितंबर को कांग्रेस की रैली को संबोधित करेंगे।’
सोनिया गांधी हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थीं। चिकित्सा जांच के लिये उनका विदेश दौरा ऐसे समय हो रहा है जब कांग्रेस ‘भारत जोड़ो’ यात्रा और पार्टी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की तैयारी कर रही है।
भाषा हक अविनाश
अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.