scorecardresearch
Thursday, 2 May, 2024
होमदेशसोनिया गांधी कोरोना वायरस से संक्रमित, आठ जून को ईडी के समक्ष पेश होंगी: कांग्रेस

सोनिया गांधी कोरोना वायरस से संक्रमित, आठ जून को ईडी के समक्ष पेश होंगी: कांग्रेस

Text Size:

नयी दिल्ली, दो जून (भाषा) कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसकी अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, हालांकि वह आठ जून को नेशनल हेराल्ड मामले से संबंधित धनशोधन के आरोपों की जांच के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होंगी।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बृहस्पतिवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।

सुरजेवाला ने बताया, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पिछले सप्ताह से नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात कर रही थीं। इनमें से कुछ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। कांग्रेस अध्यक्ष को भी बुधवार की शाम हल्का बुखार आया और कोविड के कुछ अन्य लक्षण दिखे जिसके बाद जांच कराई गई। जांच में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पता चला।’’

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता ने कहा, ‘‘चिकित्सीय परामर्श के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष ने खुद को पृथकवास में कर लिया है। बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों ने चिंता जताई है, ऐसे में हम यह कहना चाहते हैं कि वह ठीक हैं और उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। हम शुभकामनाओं के लिए आभार प्रकट करते हैं।’’

उन्होंने यह भी कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष आठ जून को ईडी के समक्ष पेश होंगी, जैसा कि हमने पहले सूचित किया था। कांग्रेस पार्टी भविष्य के घटनाक्रमों के बारे में सूचना देती रहेगी।’’

बाद में कर्नाटक में सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा कि सोनिया गांधी पूरी तरह ठीक हैं और ईडी के सामने पेश होने को प्रतिबद्ध हैं।

सोनिया गांधी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी सामने आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘कोविड-19 से संक्रमित कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’’

कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक ने कहा, ‘‘सोनिया गांधी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। उनकी अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना करता हूं।’’

राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने ट्वीट किया, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के समाचार प्राप्त हुए हैं। मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।’’

कांग्रेस के एक सूत्र ने बताया, ‘‘केसी वेणुगोपाल भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। उन्होंने खुद को पृथकवास में कर लिया है।’’

ईडी ने समाचार पत्र ‘नेशनल हेराल्ड’ से जुड़े कथित धनशोधन के एक मामले में पूछताछ के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी नेता राहुल गांधी को बुधवार को समन जारी किया था।

सोनिया गांधी (75) को ईडी ने आठ जून को मध्य दिल्ली के अपने मुख्यालय में पेश होने को कहा है।

कांग्रेस ने प्रतिशोध की कार्रवाई का आरोप लगाया और कहा कि देश को गुमराह करने के लिए यह ‘कायरतापूर्ण साजिश’ रची गई है। सुरजेवाला ने यह भी कहा कि कांग्रेस और उसका नेतृत्व इससे डरने और झुकने वाले नहीं हैं।

भाषा हक हक उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments