अगरतला, 18 अप्रैल (भाषा) भाजपा की त्रिपुरा इकाई के अध्यक्ष राजीब भट्टाचार्य ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी अंततः ताउम्र के लिये जेल जाएंगे। सोनिया और राहुल नेशनल हेराल्ड मामले में फिलहाल जमानत पर हैं।
पार्टी के युवा मोर्चा द्वारा आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए भट्टाचार्य ने दावा किया कि गांधी परिवार ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर नेशनल हेराल्ड मामले में कम से कम 2,000 करोड़ रुपये का गबन किया है।
भट्टाचार्य ने दावा किया, ‘‘सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल नेशनल हेराल्ड मामले में जमानत पर हैं, लेकिन वे हमेशा के लिए जेल जाएंगे। उन्होंने यंग इंडिया संगठन के माध्यम से पार्टी के मुखपत्र नेशनल हेराल्ड की संपत्ति का गबन किया है।’’
कांग्रेस और माकपा पर पूर्वोत्तर राज्य के लोगों को वर्षों से लूटने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में सात साल के भाजपा शासन के दौरान भ्रष्टाचार का एक भी मामला सामने नहीं आया है।
भाषा रंजन दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.