नई दिल्ली: गोवा की एक अदालत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता सोनाली फोगाट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों को शनिवार को दस दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.
अंजुना पुलिस ने शनिवार को आरोपी सुधीर सागवान और सुखविंदर सिंह को मापुसा शहर की अदालत में पेश किया.
#UPDATE | Sonali Phogat death case | Both accused – Sukhwinder Singh & Sudhir Sangwan – have been sent to 10-day Police custody.#Goa https://t.co/2cdSm2hXYi
— ANI (@ANI) August 27, 2022
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अदालत ने दोनों को दस दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.
सागवान और सिंह 22 अगस्त को लोकप्रिय टिकटॉक स्टार फोगाट के साथ गोवा पहुंचे थे. फोगाट हरियाणा की रहने वाली थीं.
42 वर्षीय फोगाट को 23 अगस्त की सुबह उत्तरी गोवा जिले के अंजुना के सेंट एंथोनी अस्पताल में उनके होटल से मृत अवस्था में लाया गया था.
पुलिस ने शुक्रवार को कहा था कि सागवान और सिंह ने कथित तौर पर पानी में ‘नशीला पदार्थ’ मिलाया था और 22-23 अगस्त की दरमियानी रात को कर्लीज रेस्तरां में पार्टी के दौरान फोगाट को इसे पीने के लिए मजबूर किया था.
अधिकारियों ने बताया था कि सागवान और सिंह पर हत्या का आरोप लगाया गया है.
यह भी पढ़ें: भारत, रूस से लेकर ईरान और चीन तक जंगी घोड़ों के विश्व व्यापार का हिस्सा था