scorecardresearch
गुरूवार, 22 मई, 2025
होमदेशसोनाक्षी सिन्हा की पहली सीरीज ‘दहाड़’ का मई से ‘प्राइम वीडियो’ पर की जाएगी प्रसारित

सोनाक्षी सिन्हा की पहली सीरीज ‘दहाड़’ का मई से ‘प्राइम वीडियो’ पर की जाएगी प्रसारित

Text Size:

(तस्वीर के साथ)

मुंबई, 20 अप्रैल (भाषा) अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा की सीरीज ‘दहाड़’ 12 मई से ‘प्राइम वीडियो’ पर प्रसारित की जाएगी। कंपनी ने बृहस्पतिवार इसकी घोषणा की।

अदाकारा इस सीरीज के साथ डिजिटल दुनिया में कदम रख रही हैं।

रीमा कागती और जोया अख्तर द्वारा निर्मित आठ धारावाहिक की इस सीरीज का फरवरी में बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म उत्सव-2023 में विश्व प्रीमियर किया गया था।

सोनाक्षी सिन्हा सीरीज में उप-निरीक्षक अंजलि भाटी की भूमिका में नजर आएंगी, जो अपने सहयोगियों के साथ एक निर्मम हत्या के मामले को सुलझाने की कोशिश कर रही हैं।

निर्माण कंपनी ‘एक्सेल एंड एंटरटेनमेंट’ और ‘टाइगर बेबी’ के बैनर तले इसका निर्माण किया गया है।

भाषा जितेंद्र निहारिका

निहारिका

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments