scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशकांग्रेस के कद्दावर नेता जनार्दन द्विवेदी के बेटे समीर भाजपा में हुए शामिल

कांग्रेस के कद्दावर नेता जनार्दन द्विवेदी के बेटे समीर भाजपा में हुए शामिल

जनार्दन द्विवेदी काफी लंबे समय तक कांग्रेस महासचिव रहे. यूपीए के दोनों कार्यकाल में जनार्दन द्विवेदी यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के बाद सबसे कद्दावर नेताओं में से एक थे.

Text Size:

नई दिल्ली : कांग्रेस के कद्दावर नेता जनार्दन द्विवेदी के पुत्र समीर ने भाजपा जॉइन कर ली है. भाजपा मुख्यालय में अरुण सिंह के नेतृत्व में उन्होंने भाजपा का हाथ थामा है.

कांग्रेस के कद्दावर नेता जनार्दन द्विवेदी ने समीर के में शामिल होने के सवाल का जवाब देते हुए कहा, मुझे कोई जानकारी नहीं है, अगर उन्होंने भाजपा जॉइन की है तो यह उनका निजी निर्णय है.

समीर द्विवेदी ने कहा, ‘मैं पहली बार किसी राजनीतिक पार्टी में शामिल हुआ हूं… मैने भाजपा को इसलिए चुना क्योंकि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए कार्यों से बेहद प्रेरित था.’

जनार्दन द्विवेदी काफी लंबे समय तक कांग्रेस महासचिव रहे. यूपीए के दोनों कार्यकाल में जनार्दन द्विवेदी यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के बाद सबसे कद्दावर नेताओं में से एक थे. कुछ समय पहले कांग्रेस नेता द्विवेदी ने संघ प्रमुख मोहन भगवत के साथ मंच साझा किया था.

हालांकि, जनार्दन द्विवेदी ने अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर भाजपा का समर्थन किया था.

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

share & View comments