scorecardresearch
Wednesday, 7 January, 2026
होमदेशजमीन के विवाद में बेटे ने पिता, बहन और भांजी की हत्या की

जमीन के विवाद में बेटे ने पिता, बहन और भांजी की हत्या की

Text Size:

प्रयागराज (उप्र), पांच जनवरी (भाषा) प्रयागराज जिले के गंगा नगर में मऊआइमा थानाक्षेत्र के लोकापुर बिसानी गांव में एक व्यक्ति ने जमीन के विवाद में अपने पिता, बहन और भांजी की कथित तौर पर कुल्हाड़ी से हत्या कर लाश कुंए में फेंक दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डीसीपी (गंगा नगर) कुलदीप गुनावत ने बताया कि रविवार को मुकुंद पटेल ने थाने में अपने पिता, बहन और भांजी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी तथा अपने बड़े भाई मुकेश पटेल द्वारा कोई घटना को अंजाम देने की आशंका जताई थी।

उन्होंने बताया कि पुलिस और एसओजी की टीम ने सोमवार को मुकेश पटेल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मुकेश ने बताया कि उसके पिता राम सिंह (55) से उसका जमीन का विवाद चल रहा था और पिता ने चार बीघा जमीन मुकुंद के नाम कर दी थी एवं उसने पिता से 10 बिस्वा जमीन मांगी थी।

गुनावत ने बताया कि राम सिंह ने मुकेश को जमीन नहीं दी जिससे कुंठित होकर मुकेश दो जनवरी को पिता की हत्या करने के इरादे से रात में घर में गया और उसने गला दबाकर उन्हें जान से मारने की कोशिश की।

उन्होंने बताया कि इसी दौरान मुकेश की बहन साधना (21) और भांजी आस्था (14) ने मुकेश को रोकने का प्रयास किया, जिसके बाद मुकेश ने पास में ही पड़ी कुल्हाड़ी से उन पर वार किया और कुल्हाड़ी से तीनों की हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि दो जनवरी की रात घने कोहरे का फायदा उठाते हुए मुकेश ने इन लाशों को घर के पास के कुंए में फेंक दिया ।

डीसीपी ने कहा कि आरोपी की निशानदेही पर तीनों शव कुंए से बरामद कर लिए गए हैं और हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है।

डीसीपी ने बताया कि इसके अलावा मुकेश के कब्जे से एक तमंचा और दो कारतूस भी बरामद किए गए हैं।

पुलिस मुकेश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।

भाषा राजेंद्र

राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments