scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशलुधियाना में माता-पिता की हत्या के आरोप में बेटा, उसका साथी गिरफ्तार

लुधियाना में माता-पिता की हत्या के आरोप में बेटा, उसका साथी गिरफ्तार

Text Size:

लुधियाना (पंजाब), 26 मई (भाषा) बुजुर्ग पति-पत्नी की मौत के एक दिन बाद बृहस्पतिवार को पुलिस ने मामला सुलझाने का दावा करते हुए उनके बेटे को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।

भूपिन्दर सिंह (65) और उनकी पत्नी शुश्पिन्दर कौर (62) के शव बुधवार को गुरु तेगबहादुर नगर स्थित उनके आवास से मिले थे।

यहां मीडिया को संबोधित करते हुए लुधियाना के पुलिस आयुक्त कौस्तुभ शर्मा ने बताया कि दंपती का बेटा हरमीत सिंह उसे मिलने वाले 18,500 रुपये के मासिक खर्च से खुश नहीं था और इसी कारण उसने दोनों की हत्या की योजना बनायी।

पुलिस ने बताया कि हरमीत ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि अपराध में हरमीत के साथी बलविंदर ऊर्फ राजू को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके दो अन्य साथी विकास गिल और सुनील मसीह फरार हैं।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि भूपिन्दर सिंह भारतीय वायुसेना से सेवानिवृत्त होने के बाद एक स्कूल चला रहे थे और 50 वर्गयार्ड में मकान बना-बना कर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को बेचा करते थे।

उन्होंने बताया कि हरमीत ने तीन बेरोजगार युवकों बलविन्दर, विकास और सुनील से बात की और 2.5 लाख रुपये में अपने मां-बाप की हत्या करने के लिए उन्हें राजी कर लिया।

भाषा अर्पणा नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments