scorecardresearch
Thursday, 13 March, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र के पालघर जिले में पिता की हत्या के मामले में बेटा गिरफ्तार

महाराष्ट्र के पालघर जिले में पिता की हत्या के मामले में बेटा गिरफ्तार

Text Size:

पालघर (महाराष्ट्र), सात फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने 35 वर्षीय एक व्यक्ति को उसके पिता की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसके पिता ने कथित तौर उसे पैसे देने से इनकार कर दिया था।

जिला ग्रामीण पुलिस नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि घटना एक फरवरी को जवाहर इलाके के रंजनपाड़ा में हुई। आरोपी के पिता जानू माली (70) ने बैंक खाते से 900 रुपये निकाले थे, जो उन्हें एक सरकारी योजना के तहत प्रति माह मिलते थे। आरोपी रविन्द्र माली ने अपने पिता से वे रुपए मांगे, जिसे उन्होंने देने से इनकार कर दिया। इसके बाद उसने अपने पिता की कथित तौर पर बुरी तरह से पिटाई की।

उन्होंने बतायाा कि घायल को मोखादा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां हालत बिगड़ने के बाद उन्हें नासिक के एक अस्पताल ले जाया गया। वहां अगले दिन ही उनकी मौत हो गई।

परिवार के एक सदस्य ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा निहारिका सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments