scorecardresearch
Wednesday, 17 December, 2025
होमदेशशिंदे के पीछे कोई शक्तिशाली ताकत: एकनाथ खडसे

शिंदे के पीछे कोई शक्तिशाली ताकत: एकनाथ खडसे

Text Size:

ठाणे, 26 जून (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) एकनाथ खडसे ने रविवार को कहा कि शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के पीछे कोई ‘‘शक्तिशाली ताकत’’ है।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ शिंदे का विद्रोह असंतुष्टों का समर्थन करने वाली किसी ‘शक्तिशाली ताकत’ के कारण है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व नेता खडसे ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि इस ‘‘शक्तिशाली ताकत’’ की पहचान आने वाले दिनों में खुले में होगी। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने 40 वर्षों के राजनीति करियर में इस राज्य को इस तरह की अस्थिर स्थिति में कभी नहीं देखा।

खड़से ने कहा, ‘‘यह (विद्रोह) शिवसेना का आंतरिक मुद्दा है। हालांकि, शिंदे का समर्थन करने वाली निश्चित रूप से कोई शक्तिशाली ताकत है। शक्तिशाली समर्थन के बिना वह इतना साहसिक कदम नहीं उठाएंगे। मैंने अपने 40 साल के करियर में राज्य में ऐसी अस्थिरता नहीं देखी है।’’

भाषा अमित

देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments