scorecardresearch
शुक्रवार, 25 अप्रैल, 2025
होमदेशकुछ लोगों ने साथ रहकर भी दगा किया: भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से कांग्रेस उम्मीदवार

कुछ लोगों ने साथ रहकर भी दगा किया: भिवानी-महेंद्रगढ़ सीट से कांग्रेस उम्मीदवार

Text Size:

भिवानी (हरियाणा), आठ जून (भाषा) हरियाणा की भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार रहे राव दान सिंह ने शनिवार को कहा कि पार्टी में कुछ लोग ऐसे हैं जिन्होंने साथ रहकर भी दगा किया, जिसके कारण पार्टी को इस सीट पर हार का सामना करना पड़ा।

राव दान सिंह ने शनिवार को दादरी और बाढड़ा विधानसभा क्षेत्रों में कार्यताओं की बैठक के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी में कुछ लोग ऐसे हैं जिन्होंने साथ रहकर भी दगा किया, जिसके कारण हमें भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट पर हार का सामना करना पड़ा। हार की समीक्षा करते हुए मैं आलाकमान को इस बारे में अवगत करवाऊंगा।’’

राव ने यह भी कहा, ‘‘इस बार इतना जरूर है कि हारकर भी हम जीत गये और जो पिछले चुनाव में साढ़े चार लाख मतों का अंतर था, उसे मात्र 40 हजार तक लाये। ये पार्टी कार्यकर्ताओं की बदौलत संभव हो पाया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जनता ने पार्टी से दगा करने वाले चेहरों को पहचान लिया है। आगामी विधानसभा चुनाव में इसका जवाब दिया जाएगा।’’

राव ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी बेहतर प्रदर्शन करते हुए राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनायेगी।

भाषा सं खारी अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments