आइजोल, नौ अक्टूबर (भाषा) मिजोरम में सात नवंबर को विधानसभा चुनाव होंगे और राज्य की कुल 40 विधानसभा सीट में से चार सीट को सबसे अहम माना जा रहा है।
1. आइजोल पूर्व-1: इस सीट से मुख्यमंत्री जोरमथांगा चुनाव लड़ रहे हैं। वह इसी सीट से 2018 का चुनाव जीते थे। उनके खिलाफ जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के उपाध्यक्ष लालथनसांगा मैदान में हैं जो 2008 में चुनाव जीते थे।
2. सेरछिप: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर यह सीट भी खबरों में है। यहां पर जेडपीएम नेता और उसके मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार लालदूहोमा का मुकाबला एमएनएफ के जे. मालसॉमजुआल से होगा। कांग्रेस यहां से आर वनलाल्टलुआंगा को मैदान में उतार रही है। वह 2013 का विधानसभा चुनाव जेडपीएम के टिकट पर लड़े थे लेकिन हार गये थे।
3. हाचेक: पश्चिम मिजोरम में त्रिपुरा की सीमा से लगे मामित जिले की एक अहम सीट है। यहां मौजूदा कांग्रेस विधायक लालरिंदिका राल्ते का मुकाबला खेल मंत्री रॉबर्ट रोमाविया रॉयते से होगा।
4. आइजोल पश्चिम-3: इस सीट पर एमएनएफ, जेडपीएम और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबले के आसार हैं। मौजूदा जेडपीएम विधायक वी एल जैथनजामा का सामना यहां पूर्व वित्त मंत्री और मौजूदा कांग्रेस अध्यक्ष लालसावता और एमएनएफ उम्मीदवार के. सॉमवेला से होगा।
भाषा वैभव नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.