scorecardresearch
शुक्रवार, 16 मई, 2025
होमदेशछत्रपति संभाजीनगर की पानी की समस्या का समाधान करें या इसे सूखाग्रस्त घोषित करें: आदित्य ठाकरे

छत्रपति संभाजीनगर की पानी की समस्या का समाधान करें या इसे सूखाग्रस्त घोषित करें: आदित्य ठाकरे

Text Size:

छत्रपति संभाजीनगर (महाराष्ट्र), 16 मई (भाषा) शिवसेना (उबाठा) नेता आदित्य ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार को छत्रपति संभाजीनगर के निवासियों को नियमित जल आपूर्ति सुनिश्चित करनी चाहिए या मराठवाड़ा के सबसे बड़े शहर को सूखाग्रस्त घोषित कर देना चाहिए।

पानी की समस्या के विरोध में अपनी पार्टी के एक ‘मोर्चा’ को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि सत्ता में बैठे लोगों के बड़े-बड़े वादों के बावजूद छत्रपति संभाजीनगर के लोगों को आठ से 12 दिनों में सिर्फ एक बार पानी मिल रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘लोगों को इस तरह से दंडित क्यों किया जा रहा है? मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पहले पानी की समस्या को हल करने के वादे किए थे, लेकिन कुछ नहीं हुआ। सरकार केवल समुदायों को लड़वा रही है। भाजपा नगर निकायों से लेकर केंद्र तक सत्ता में है। शहर को हर दो से तीन दिन में पानी दें या इसे सूखाग्रस्त घोषित करें।’’

उन्होंने कहा कि शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने जहां उचित कचरा निपटान, अपशिष्ट प्रबंधन, सड़क मरम्मत के लिए लड़ाई लड़ी और यहां तक ​​कि अजंता और एलोरा जैसे पर्यटक स्थलों के लिए 100 करोड़ रुपये मंजूर किए, वहीं सत्तारूढ़ दल अब अच्छे बंगलों के लिए लड़ रहे हैं।

ठाकरे ने दावा किया, ‘‘फडणवीस को यहां आकर नागरिकों की समस्याओं को देखना चाहिए। उन्हें लोगों को समुदायों के चश्मे से देखने के बजाय इंसान के तौर पर देखना चाहिए। सरकार नागरिकों, किसानों, महिलाओं से झूठे वादे कर रही है। यहां ‘एयूआरआईसी’ (औरंगाबाद औद्योगिक शहर) जैसा औद्योगिक क्षेत्र है, लेकिन कोई निवेश नहीं आ रहा है।’’

शिवसेना (उबाठा) के नेता अंबादास दानवे ने कहा कि छत्रपति संभाजीनगर को प्रतिदिन 240 मिलियन लीटर (एमएलडी) पानी की आवश्यकता के मुकाबले 140 एमएलडी पानी ही मिलता है।

मोर्चा क्रांति चौक से शुरू होकर गुलमंडी पर समाप्त हुआ।

भाषा सुरभि माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments