scorecardresearch
शनिवार, 24 मई, 2025
होमदेशजम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास बारूदी सुरंग में हुए विस्फोट में जवान घायल

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास बारूदी सुरंग में हुए विस्फोट में जवान घायल

Text Size:

जम्मू, 17 मई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शनिवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास बारूदी सुरंग में हुए विस्फोट में सेना का एक जवान घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार दोपहर दिगवार सेक्टर के अग्रिम क्षेत्र में उस समय बारूदी सुरंग में विस्फोट हुआ, जब सैनिक गश्त पर थे।

घुसपैठ रोधी बाधा प्रणाली के तहत अग्रिम क्षेत्रों में बारूदी सुरंगें बिछाई जाती हैं, जो कभी-कभी बारिश के कारण बह जाती हैं और दिखाई न देने के परिणामस्वरूप ऐसी दुर्घटनाएं होती हैं।

अधिकारियों ने बताया कि घायल हवलदार को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

इस बीच, बम निरोधक दस्ते ने सुबह के समय सांबा जिले में रीगल सीमा चौकी के पास एक नियंत्रित विस्फोट में एक मोर्टार को नष्ट कर दिया।

अधिकारियों ने बताया कि कुछ ग्रामीणों ने मोर्टार देखे जाने के बाद पुलिस को सूचित किया।

पुलिस ने विशेषज्ञों की एक टीम को भेजा और विस्फोटक को निष्क्रिय कर दिया गया।

पिछले सप्ताह सेना और पुलिस विशेषज्ञों द्वारा नियंत्रण रेखा व अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास के गांवों में दर्जनों अप्रयुक्त विस्फोटकों को निष्क्रिय किया गया।

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने 10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच जमीन, हवा और समुद्र पर सभी प्रकार की गोलीबारी व सैन्य कार्रवाइयां तत्काल प्रभाव से रोकने पर सहमति बनने की घोषणा की थी।

भाषा जितेंद्र माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments