scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशजम्मू में सैन्य शिविर के बाहर संदिग्ध आतंकवादी के साथ मुठभेड़ में सैनिक घायल

जम्मू में सैन्य शिविर के बाहर संदिग्ध आतंकवादी के साथ मुठभेड़ में सैनिक घायल

Text Size:

जम्मू, 10 मई (भाषा) जम्मू में शनिवार को एक शिविर के बाहर एक संदिग्ध आतंकवादी के साथ संक्षिप्त मुठभेड़ में सेना का एक जवान घायल हो गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि इलाके को सुरक्षित करने के लिए व्यापक तलाशी अभियान जारी है।

उन्होंने बताया कि यह घटना शनिवार देर शाम उच्च सुरक्षा वाले नगरोटा इलाके में हुई।

जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘नगरोटा सैन्य स्टेशन की सीमा के पास संदिग्ध गतिविधि देखने पर चौकस प्रहरी ने चुनौती दी, जिसके बाद थोड़ी देर के लिए फायरिंग हुई। इसमें प्रहरी मामूली रूप से घायल हो गया।’

व्हाइट नाइट कोर ने बताया कि घुसपैठियों की तलाश के लिए तलाशी अभियान जारी है।

इस बीच, पुलिस प्रवक्ता ने जम्मू के बाहरी इलाके में आर एस पुरा सेक्टर में आतंकवादियों की मौजूदगी का दावा करने वाली खबरों को निराधार बताया।

उन्होंने कहा, ‘लोगों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को दें ताकि उचित सत्यापन हो सके। सोशल मीडिया पर (आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में) असत्यापित संदेश अपलोड करने और साझा करने से आम जनता में दहशत फैलती है।’

प्रवक्ता ने कहा कि इस तरह की नियमित, असत्यापित खबरों के माध्यम से आम जनता में दहशत पैदा करने का कोई भी जानबूझकर किया गया प्रयास कानूनी कार्रवाई को आकर्षित कर सकता है।

उन्होंने कहा, ‘क्षेत्र में शांति और सामान्य स्थिति बनाए रखने के लिए पुलिस के साथ सहयोग करें।’

भाषा योगेश माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments