scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशराजस्थान उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा मामले में एसओजी ने पांच एसआई को हिरासत में लिया

राजस्थान उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा मामले में एसओजी ने पांच एसआई को हिरासत में लिया

Text Size:

जयपुर, 31 अगस्त (भाषा) राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने उप निरीक्षक (एसआई) भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में दो महिलाओं समेत पांच प्रशिक्षु उप निरीक्षकों को हिरासत लिया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि इन पांचों पर प्रश्नपत्र लीक की घटना में संलिप्त होने का आरोप है।

एसओजी के एक अधिकारी ने बताया कि हिरासत में लिए गए प्रशिक्षुओं में राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के पूर्व सदस्य का बेटा और बेटी भी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि सभी पांच प्रशिक्षुओं उपनिरीक्षकों को राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) से हिरासत में लिया गया और पूछताछ के लिए एसओजी कार्यालय लाया गया।

उन्होंने बताया कि पूछताछ और गिरफ्तारी के बाद और जानकारी का खुलासा किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान पुलिस उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा- 2021 के प्रश्न पत्र लीक मामले की जांच राजस्थान पुलिस की एसओजी द्वारा की जा रही है। एसओजी ने इस मामले में अबतक कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

भाषा पृथ्वी धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments