scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशउप्र में 26 साल से धरना दे रहे सामाजिक कार्यकर्ता योगी आदित्यनाथ के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव

उप्र में 26 साल से धरना दे रहे सामाजिक कार्यकर्ता योगी आदित्यनाथ के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव

Text Size:

मुजफ्फरनगर (उप्र), तीन फरवरी (भाषा) भूमि पर अवैध कब्जे के विरोध में पिछले 26 साल से धरने पर बैठे कार्यकर्ता विजय सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह गोरखपुर सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि वह समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ प्रचार भी करेंगे जो करहल से चुनाव लड़ रहे हैं।

विजय एक स्कूली शिक्षक हैं और वह 26 फरवरी 1996 से अहिंसक धरना दे रहे हैं। उनका दावा है कि 26 करोड़ रुपये की चार हजार बीघा सरकारी जमीन पर भूमि माफिया का कब्जा है।

भाषा यश पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments