scorecardresearch
Saturday, 4 January, 2025
होमदेशदेश में अब तक कोविड रोधी टीके की 161.81 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गई : सरकार

देश में अब तक कोविड रोधी टीके की 161.81 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गई : सरकार

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 161.81 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है। इसमें शनिवार को दी गयी 61 लाख से अधिक खुराक शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने कहा कि अब तक 92,69,16,256 लोगों को कोविड-रोधी टीके की पहली खुराक दी गयी है, जबकि 68,32,71,219 लोगों को दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकडे के अनुसार, शनिवार को शाम सात बजे तक टीके की 61,62,171 खुराकें दी गईं। मंत्रालय के मुताबिक चिह्नित लाभार्थियों को अब तक 79,78,438 एहतियाती खुराक दी गई है।

पिछले साल 16 जनवरी को देश में स्वास्थ्यकर्मियों को टीके दिए जाने के साथ टीकाकरण की शुरुआत हुई थी। इसके बाद दो फरवरी 2021 से अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का टीकाकरण शुरू किया गया।

बाद के चरणों में अन्य समूहों को टीका देने की शुरुआत की गई। इस साल तीन जनवरी को 15-18 वर्ष के किशोरों को टीका देने का अभियान शुरू हुआ। इस आयु वर्ग में अब तक 4,14,36,237 खुराकें दी जा चुकी हैं।

भाषा

सुरेश माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments