scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशबजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या मामले में अब तक 8 गिरफ्तार, कर्नाटक के गृह मंत्री ने कहा- स्थिति नियंत्रण में

बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या मामले में अब तक 8 गिरफ्तार, कर्नाटक के गृह मंत्री ने कहा- स्थिति नियंत्रण में

कर्नाटक के गृह मंत्री अरगा ज्ञानेंद्र ने बताया कि अब तक इस मामले में 8 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और बाकी लोगों से पूछताछ हो रही है.

Text Size:

नई दिल्ली: कर्नाटक के शिवमोग्गा में बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की हत्या के मामले में दो और व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही, जिला प्रशासन ने कर्फ्यू को शुक्रवार तक बढ़ा दिया है.

कर्नाटक के गृह मंत्री अरगा ज्ञानेंद्र ने बुधवार को बताया कि अब तक इस मामले में 8 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और बाकी लोगों से पूछताछ हो रही है. उन्होंने बताया कि हर दृष्टिकोण से जांच हो रही है.

उन्होंने कहा, ‘आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और सभी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.’

गृह मंत्री ने बताया, ‘वरिष्ठ अधिकारी, 2 एडीजीपी और पुलिस बल इस मामले की जांच में लगे हैं.’

अरगा ज्ञानेंद्र ने बताया, ‘शिवमोग्गा में स्थिति नियंत्रण में है और शांति है, इसके लिए मैं लोगों को धन्यवाद देता हूं. पुलिस कार्रवाई कर रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.’

गृह मंत्री ने ये भी कहा कि इस बात का सवाल ही नहीं उठता कि किसी को बचाने की कोशिश हो रही है. उन्होंने कहा, ‘पुलिस पर असामाजिक तत्वों के साथ साठगांठ के आरोपों को लेकर एक सप्ताह में रिपोर्ट पेश की जाएगी.’


यह भी पढ़ें: बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या निंदनीय, बोम्मई सरकार को सांप्रदायिक आग बुझानी चाहिए


रैपिड एक्शन फोर्स और पुलिस बल ने की पेट्रोलिंग

राज्य के गृह मंत्री ने कहा कि उन्होंने घटना की पृष्ठभूमि में, जिले के दो पुलिस थानों में तैनात पुलिसकर्मियों के विरुद्ध जांच के आदेश दिए हैं.

मंत्री ने चेतावनी दी कि गैर जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों को छोड़ा नहीं जाएगा. शिवमोग्गा के पुलिस अधीक्षक बी एम लक्ष्मी प्रसाद ने मंगलवार को कहा था कि 28 वर्षीय हर्ष की हत्या के सिलसिले में छह व्यक्तियों पर मामला दर्ज किया गया है.

मंत्री ने कहा, ‘मैंने पुलिस महानिदेशक प्रवीण सूद को पत्र लिखकर पूछा है कि शिवमोग्गा में असामाजिक तत्वों की वृद्धि का क्या कारण है. उन्हें पुलिस की जवाबदेही तय करनी चाहिए.’ यह पूछे जाने पर कि क्या हर्ष हिंदुत्व की कट्टर विचारधारा का समर्थक था या यह किसी निजी दुश्मनी का नतीजा है, ज्ञानेंद्र ने कहा कि विस्तृत जांच के बाद इसका पता चलेगा.

उन्होंने कहा कि सरकार इसे कोई आम हत्या का मामला मानकर नहीं चल रही है. सोमवार को हर्ष की शवयात्रा के दौरान शहर में आगजनी और पथराव की घटनाएं सामने आई थीं. इस सिलसिले में पुलिस ने निषेधाज्ञा उल्लंघन का एक मामला दर्ज किया है.

शिवमोग्गा में बुधवार को रैपिड एक्शन फोर्स और पुलिस बल ने पेट्रोलिंग भी की.

कर्नाटक के शिवमोग्गा में बजरंग दल के 28 वर्षीय एक कार्यकर्ता की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. सोमवार को मृतक के अंतिम संस्कार के दौरान हिंसा भड़की उठी, जिसमें एक फोटो पत्रकार और महिला पुलिसकर्मी समेत तीन लोग घायल हो गए थे.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढ़ें: बीरेन सिंह ने अच्छा काम किया, मणिपुर में BJP लोकतांत्रिक तरीके से तय करेगी CM का चेहरा: भूपेंद्र यादव


 

share & View comments