गोपेश्वर, पांच नवंबर (भाषा) चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों में बुधवार शाम मौसम ने करवट ली और बदरीनाथ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात व कुछ स्थानों पर बारिश के कारण ठंडक बढ़ गई।
बदरीनाथ में मंगलवार को भी हल्की बर्फबारी हुई थी, और बुधवार को भी वहां आसमान में बादल छाए रहे। शाम के समय बदरीनाथ में हल्की बारिश हुई, जबकि आसपास की चोटियों पर फिर से हल्की बर्फबारी शुरू हो गई।
बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को हल्की बर्फबारी के बाद क्षेत्र कुछ समय के लिए बर्फ की सफेद चादर से ढक गया था।
उन्होंने बताया कि अब भी आसपास की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो रही है, जबकि बदरीनाथ में हल्की बूंदाबांदी जारी है।
भाषा सं दीप्ति खारी
खारी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
