श्रीनगर, 28 फरवरी (भाषा) कश्मीर में रातभर हुए हिमपात के कारण शुक्रवार को रेल, हवाई और सड़क यातायात प्रभावित हुआ तथा अधिकांश हिस्से बर्फ से ढक गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन, मिट्टी धंसने और पत्थर गिरने की घटनाएं सामने आईं।
मैदानी इलाकों में जहां बारिश हुई, वहीं गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम जैसे पर्यटक स्थलों समेत घाटी के ऊंचे इलाकों में मध्यम से भारी स्तर का हिमपात हुआ। इस बीच, श्रीनगर में हल्का हिमपात हुआ। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार दोपहर से मौसम में सुधार होने का अनुमान है।
खराब मौसम के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ। इसके अलावा रेल यातायात और श्रीनगर हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन भी बाधित हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि रामसू और काजीगुंड के बीच बर्फ जमा होने के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया, जबकि मुख्य सड़क पर कई स्थानों पर पत्थर गिरने, भूस्खलन और मिट्टी धंसने की घटनाएं हुईं। श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग घाटी और देश के बाकी हिस्सों को जोड़ने वाली एकमात्र सड़क है।
श्रीनगर-लेह राजमार्ग, एसएसजी रोड और मुगल रोड (कश्मीर और जम्मू के बीच वैकल्पिक सड़क संपर्क) समेत कई अन्य सड़कें भी बंद कर दी गईं।
अधिकारियों ने बताया कि मौसम के कारण सुबह की सभी उड़ानों के संचालन में देरी हुई।
उन्होंने बताया कि मौसम में सुधार होने के बाद पूर्वाह्न 11 बजे के बाद उड़ान परिचालन फिर से शुरू हो गया।
पटरियों पर भारी बर्फ जमा होने के कारण बडगाम-बारामूला खंड पर रेल सेवाएं प्रभावित हुईं।
भाषा जोहेब नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.