scorecardresearch
Thursday, 20 February, 2025
होमदेशउत्तराखंड के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में हिमपात, ठंड लौटी

उत्तराखंड के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में हिमपात, ठंड लौटी

Text Size:

देहरादून, 20 फरवरी (भाषा) उत्तराखंड में बृहस्पतिवार को ऊंचे पहाड़ी इलाकों हिमपात और निचले इलाकों में रूक-रूक कर हुई बारिश के कारण प्रदेश में ठंड लौट आई।

देहरादून में भी बारिश हुई, जिससे मौसम सर्द हो गया।

उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री मंदिर के पुजारी राजेश सेमवाल ने कहा कि गंगोत्री, यमुनोत्री मंदिर और हरसिल में सुबह से शुरू हुआ हिमपात काफी समय तक जारी रहा।

यमुनोत्री मंदिर के पुजारी शेखर उनियाल ने बताया कि यमुना के शीतकालीन प्रवास स्थल खरसाली में भी हिमपात हो रहा है।

उन्होंने बताया कि यमुनोत्री मंदिर के आसपास के क्षेत्रों जैसे खरसाली, जानकीचटटी, नारायणपुरी और फूलचटटी में तड़के चार बजे से हिमपात हो रहा है जबकि बड़कोट तहसील क्षेत्र में हल्की बारिश हो रही है ।

बदरीनाथ, केदारनाथ, नंदादेवी, फूलों की घाटी में भी ताजा हिमपात हुआ है। चोपता और स्की रिजार्ट औली में हुए ताजा हिमपात से पर्यटकों के चेहरे खिल गए हैं ।

देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार समेत मैदानी इलाकों में दिन भर बादल छाए रहे तथा कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हुई। भाषा दीप्ति जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments