scorecardresearch
मंगलवार, 29 अप्रैल, 2025
होमदेश50 लाख रुपये के सोने के साथ तस्कर गिरफ्तार

50 लाख रुपये के सोने के साथ तस्कर गिरफ्तार

Text Size:

मुजफ्फरपुर, 15 सितंबर (भाषा) बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने एक ट्रेन से दिल्ली जा रहे एक व्यक्ति के पास से म्यांमार से तस्करी कर लाए गए करीब 50 लाख रुपये मूल्ये के सोने के छह बिस्कुट बरामद किए हैं।

आरपीएफ के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा के दौरान आरोपी महेश कुमार की तलाशी लेने पर उसके मोज़े से सोने के बिस्कुट बरामद किए गए जिसका कुल वजन लगभग एक किलोग्राम है। उनके अनुसार महेश कुमार पश्चिम बंगाल का रहने है।

अधिकारी के अनुसार महेश ने आरपीएफ और सीमाशुल्क अधिकारियों की टीम को कथित रूप से बताया कि वह सोने की तस्करी में शामिल रहा है तथा दिल्ली में एक व्यक्ति को यह सोना बेचने के लिए गुवाहाटी से ट्रेन में चढ़ा था।

भाषा स0 अनवर

राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments