नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन को ‘क्लीन चिट’ देने के लिए फटकार लगाई, जबकि आम आदमी पार्टी सुप्रीमो से कई सवाल भी किए.
Is it true that the Principal Commissioner of Income Tax rejected that the true owners of Rs 16.39 crores were neither Ankush Jain nor Vaibhav Jain but Satyendar Jain himself was the owner of this black money?: Union Minister Smriti Irani (2/2) pic.twitter.com/VoLie5Vpox
— ANI (@ANI) June 1, 2022
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जैन को कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था और 9 जून तक हिरासत में भेज दिया था. हालांकि, केजरीवाल ने मंगलवार को जैन को सच्चा देशभक्त बताते हुए उनके खिलाफ लगे आरोपों को ‘झूठा’ बताते हुए बचाव किया.
ईरानी ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘अरविंद केजरीवाल ने एक न्यायाधीश की भूमिका निभाई और उन्हें क्लीन चिट दे दी. मैं अरविंद केजरीवाल से कुछ सवाल पूछना चाहती हूं. मेरा पहला सवाल यह है कि क्या केजरीवाल इस बात से इनकार कर सकते हैं कि सत्येंद्र जैन ने 16.39 रुपये का शोधन किया. 2010-11 से 2015-16 तक कोलकाता में हवाला ऑपरेटरों के सहयोग से 56 मुखौटा कंपनियों का उपयोग कर रहे हैं?’
उन्होंने 21 अगस्त, 2019 को दिए गए दिल्ली उच्च न्यायालय के एक आदेश का हवाला देते हुए कहा कि अदालत की पीठ ने आयकर के प्रमुख आयुक्त के निष्कर्षों की पुष्टि की है कि ‘सत्येंद्र जैन वास्तव में खुद ही धन शोधन के असली मालिक हैं.’ क्या यह सच है कि सत्येंद्र जैन प्रयास इंफो सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, इंडो मेटल इंपेक्स प्राइवेट लिमिटेड और अकिंचन डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड नाम की शेल कंपनियों के लाभकारी मालिक हैं और वह अपनी पत्नी के साथ शेयर होल्डिंग के जरिए उन्हें नियंत्रित करते हैं?
ईरानी ने आगे कहा कि क्या यह सच है कि इस काले धन के जरिए सत्येंद्र जैन ने दिल्ली के कई इलाकों में 200 बीघा जमीन का मालिकाना हक अपने फायदे के लिए ले लिया?
उन्होंने आगे पूछा कि क्या सत्येंद्र जैन द्वारा अनधिकृत कॉलोनियों के आस-पास की जमीन पर निवेश पर भारी रिटर्न देना ‘असली कारण था कि आम आदमी पार्टी ने अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित किया.
उन्होंने कहा कि ‘क्या अरविंद केजरीवाल अब जान-बूझकर जनता को धोखा देने वालों को संरक्षण देते हैं? ‘देश का गद्दार’ को आपका समर्थन कब तक मिलता रहेगा?’
इस बीच, केजरीवाल ने गिरफ्तार मंत्री का बचाव करने के लिए खुलकर सामने आकर दावा किया था कि उनके खिलाफ दर्ज मामला फर्जी और राजनीति से प्रेरित है.
यह भी पढ़ें : सत्येंद्र जैन को 9 जून तक ED की हिरासत में भेजा गया, केजरीवाल ने कहा- यह फर्जी केस है