scorecardresearch
शनिवार, 17 मई, 2025
होमदेशदिल्ली के 25 बस स्टैंड पर 'स्मार्ट वाटर डिस्पेंसर' लगाए जाएंगे

दिल्ली के 25 बस स्टैंड पर ‘स्मार्ट वाटर डिस्पेंसर’ लगाए जाएंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा) गर्मियां बढ़ने के साथ ही दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने 25 बस स्टैंड और 16 बस टर्मिनल पर ‘स्मार्ट वाटर डिस्पेंसर’ लगाने की योजना बनाई है।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हाल ही में ‘वार्षिक गर्मी कार्य योजना’ की घोषणा की जिसमें यात्रियों के लिए बस स्टैंड और ‘कूल रूफ शेल्टर’ में ठंडा पेयजल उपलब्ध कराना शामिल है।

पायलट परियोजना के तहत ‘स्मार्ट वाटर डिस्पेंसर’ में प्रति घंटे 100 लीटर आरओ-फिल्टर किया हुआ स्वच्छ और ठंडा पेयजल उपलब्ध कराने की क्षमता होगी तथा कुल मिलाकर प्रतिदिन 800 लीटर पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।

एआई-कैमरा से लैस वाटर कूलर आने-जाने वालों पर नजर रखेंगे और अधिक स्थानों पर सुविधा का विस्तार करने के निर्णय के लिए परिणाम उपलब्ध कराएंगे।

प्रस्ताव में कहा गया है, ‘इसमें वाटरप्रूफ डिजिटल स्क्रीन होगी और एआई सिस्टम को रिमोट मॉनिटरिंग के लिए डैशबोर्ड से जोड़ा जाएगा। स्मार्ट डिस्पेंसर में सार्वजनिक घोषणाएं करने की सुविधा होगी, लू चलने और अन्य सूचनाओं के बारे में अलर्ट प्रसारित किए जाएंगे।’

दोनों परियोजनाओं के लिए निविदाएं जारी कर दी गई हैं और बस स्टैंड पर सात फुट ऊंचाई वाले डिस्पेंसर लगाने की लागत 2.10 करोड़ रुपये तथा टर्मिनल पर 72 लाख रुपये है।

प्रस्ताव के अनुसार यह कार्य अगले 30 दिनों में पूरा किया जाना है।

भाषा

शुभम नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments