scorecardresearch
शनिवार, 26 अप्रैल, 2025
होमदेशछोटी कारों की बिक्री में नौ प्रतिशत की गिरावट, इस मंदी का कारण वास्तविक आय में ठहराव: कांग्रेस

छोटी कारों की बिक्री में नौ प्रतिशत की गिरावट, इस मंदी का कारण वास्तविक आय में ठहराव: कांग्रेस

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस ने शनिवार को दावा किया कि देश में कारों की खरीददारी सिर्फ 12 प्रतिशत परिवारों तक सीमित रह गई है तथा छोटी कारों की बिक्री में नौ प्रतिशत की गिरावट आई है।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि इस आर्थिक मंदी का कारण भारत के अधिकतर लोगों की वास्तविक आय में लंबे समय से जारी ठहराव है।

उन्होंने प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी ‘मारुति सुजुकी इंडिया’ के अध्यक्ष आर सी भार्गव के बयान का हवाला देते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘पूरा देश अभी भी गहरे शोक और सदमे में डूबा हुआ है। पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ बर्बर आतंकी हमला हमारे दिलों पर गहरी चोट छोड़ गया है। ऐसी दुखद स्थिति के बीच भी, हमें मारुति सुज़ुकी इंडिया के प्रमुख द्वारा व्यक्त की गई चिंताओं पर अवश्य ध्यान देना चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि भार्गव द्वारा व्यक्त की गईं चिंताएं भारत की अर्थव्यवस्था पर गहरे प्रभाव को दर्शाती हैं।

रमेश ने कहा, ‘‘भारत में कारों की ख़रीदारी अब मुख्यतः उन शीर्ष 12 प्रतिशत परिवारों तक सीमित रह गई है, जिनकी वार्षिक आय 12 लाख से अधिक है। शेष 88 प्रतिशत आबादी के लिए अब छोटी कार भी वहनीय नहीं रह गई हैं, और छोटी कारों की बिक्री में लगभग 9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।’’

उनके अनुसार, वर्ष 2023-24 और 2024-25 के बीच यात्री वाहनों की कुल बिक्री वृद्धि केवल दो प्रतिशत रही है। आगामी वर्ष के लिए भी बिक्री वृद्धि दर मात्र 1-2 प्रतिशत रहने का अनुमान है।

रमेश ने दावा किया कि इस आर्थिक मंदी की जड़ भारत के अधिकतर लोगों की वास्तविक आय में लंबे समय से जारी ठहराव है।

भाषा हक नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments