पुडुचेरी, 22 फरवरी (भाषा) पुडुचेरी में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में मामूली वृद्धि हुई है और मंगलवार को सुबह दस बजे तक पिछले 24 घंटों में 27 नए मामले आए।
इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,65,646 हो गयी है। सोमवार को 22 लोग संक्रमित पाए गए थे।
स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी. श्रीरामुलु द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, संक्रमण के नए मामलों में से 15 पुडुचेरी में, आठ करईकल में, एक यनम में और तीन माहे में आए। केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के 321 उपचाराधीन मरीज हैं जिनमें से 19 का अस्पताल में इलाज चल रहा है। संक्रमण मुक्त हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,63,365 हो गयी है।
उन्होंने बताया कि संक्रमण से किसी की मौत न होने के कारण मृतकों की संख्या 1,960 पर बनी हुई है। संक्रमण दर 1.27 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर और स्वस्थ होने की दर क्रमश: 1.18 प्रतिशत और 98.62 प्रतिशत है।
स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने बताया कि प्रशासन ने अभी तक कोविड-19 रोधी टीके की 15,74,707 खुराकें दे दी है।
भाषा
गोला मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.