scorecardresearch
रविवार, 4 मई, 2025
होमदेशउन्नाव में स्लीपर बस ने मारी ट्रक को टक्कर, एक व्यक्ति की मौत और 26 यात्री घायल

उन्नाव में स्लीपर बस ने मारी ट्रक को टक्कर, एक व्यक्ति की मौत और 26 यात्री घायल

Text Size:

उन्नाव (उप्र), चार मई (भाषा) उन्नाव जिले के औरास क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक स्लीपर बस के ट्रक को पीछे से टक्कर मारने से एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा 26 यात्री जख्मी हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

बांगरमऊ के पुलिस क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार ने बताया कि घटना तीन और चार मई की दरमियानी रात करीब डेढ़ बजे औरास थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर किलोमीटर संख्या-264 के पास हुई जब एक स्लीपर बस अनियंत्रित होकर आगे जा रहे ट्रक से जा टकराया।

उन्होंने बताया कि हादसे में पंजाब निवासी ट्रक चालक हरेंद्र (50) की मौत हो गई तथा बस सवार 26 यात्री घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को औरास स्थित अस्पताल में भर्ती कराया जहां से गंभीर रूप से घायल 11 लोगों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

कुमार ने बताया कि बस दिल्ली से गोरखपुर जा रही थी जिसमें बस्ती, कुशीनगर, गोरखपुर के साथ कई अन्य जिलों के यात्री सवार थे।

भाषा सं सलीम खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments