scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशनयी दिल्ली रेलवे स्टेशन और मेट्रो स्टेशन को जोड़ने वाले स्काईवॉक का शनिवार को होगा लोकार्पण

नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन और मेट्रो स्टेशन को जोड़ने वाले स्काईवॉक का शनिवार को होगा लोकार्पण

Text Size:

नयी दिल्ली, चार मार्च (भाषा) नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन के समीप मेट्रो स्टेशन तक निर्बाध रूप से संपर्क स्थापित करने के लिए एक स्काईवॉक का शनिवार को लोकार्पण किया जाएगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने शुक्रवार को कहा कि 242 मीटर लंबे स्काईवॉक से रेलवे स्टेशन के अजमेरी गेट की ओर यातायात प्रबंधन में भी मदद मिलेगी।

दिल्ली मेट्रो की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, “उत्तर रेलवे के सहयोग से डीएमआरसी द्वारा बनाए गए स्काईवॉक से रेलवे स्टेशन के अजमेरी गेट साइड तथा उसके पास येलो लाइन पर स्थित नयी दिल्ली मेट्रो स्टेशन तथा एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के बीच निर्बध रूप से संपर्क स्थापित हो जाएगा। इसे यात्रियों के लिए कल पूर्वाह्न 10 बजे से खोल दिया जाएगा।” बयान में कहा गया कि स्काईवॉक में एस्केलेटर और सीसीटीवी की सुविधा दी गई है।

भाषा यश माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments