scorecardresearch
गुरूवार, 29 मई, 2025
होमदेशस्काईरूट ने अंतरिक्ष क्षेत्र में महिला इंजीनियरों के लिए ‘कल्पना फेलोशिप’ शुरू की

स्काईरूट ने अंतरिक्ष क्षेत्र में महिला इंजीनियरों के लिए ‘कल्पना फेलोशिप’ शुरू की

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 फरवरी (भाषा) ‘स्काईरूट एयरोस्पेस’ ने मंगलवार को ‘कल्पना फेलोशिप’ शुरू करने की घोषणा की। यह भारत का अपनी तरह का पहला फेलोशिप कार्यक्रम है जो विशेष रूप से अंतरिक्ष क्षेत्र की महिला इंजीनियरों को समर्पित है।

हैदराबाद की ‘स्टार्ट-अप’ कंपनी ने एक बयान में कहा कि ‘कल्पना फेलोशिप’ अंतरिक्ष उद्योग में नयी ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए महिला इंजीनियरों की अगली पीढ़ी को प्रेरित करने, प्रोत्साहित करने और सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई है।

बयान के अनुसार, अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला की विरासत से प्रेरित फेलोशिप एक सर्वव्यापी कार्यक्रम प्रदान करती है जिसमें मासिक राशि, प्रायोगिक ज्ञान, अनुभवी पेशेवरों से मार्गदर्शन, स्काईरूट एयरोस्पेस में विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचे और नवीन प्रौद्योगिकियों तक पहुंच शामिल है।

वर्ष 2024 के लिए फेलोशिप पंजीकरण वर्तमान में जारी है।

बयान में कहा गया कि एक साल की फेलोशिप पूरी करने वाली उत्कृष्ट अभ्यर्थियों को ‘स्काईरूट एयरोस्पेस’ में पूर्णकालिक भूमिकाओं में स्थानांतरित होने का अवसर मिलेगा।

भाषा नेत्रपाल नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments