बलिया (उप्र), सात अगस्त (भाषा) बलिया जिले में खेजुरी थाना क्षेत्र के पटपर गांव के पास बृहस्पतिवार दोपहर एक स्कूल बस की ट्रक से टक्कर हो गई, जिसमें छह छात्र-छात्राएं घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, यह हादसा गोरखपुर-बलिया राजमार्ग पर दोपहर करीब दो बजे हुआ, जब वैसहा गांव स्थित एक कॉन्वेंट स्कूल की बस की एक तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर हो गई।
खेजुरी थाना प्रभारी दिनेश पाठक ने बताया कि बस में सवार छह छात्र-छात्राएं घायल हुए हैं और सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से एक छात्र को गंभीर हालत में वाराणसी रेफर किया गया है।
उन्होंने बताया कि हादसे के समय स्कूल बस में करीब 30 छात्र सवार थे और गाड़ी स्कूल की छुट्टी के बाद बच्चों को उनके घर छोड़ने जा रही थी।
पाठक के मुताबिक, हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि स्कूल प्रबंधक के अनुसार बस की क्षमता 35 सवारियों की थी और घटना के समय उसमें 30 विद्यार्थी सवार थे।
भाषा सं जफर नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.