चंडीगढ़, सात मई (भाषा) पंजाब के पटियाला जिले के समाना में बुधवार को एक ट्रक और एसयूवी कार की टक्कर में छह स्कूली बच्चों और एक चालक की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
यह हादसा समाना-पटियाला रोड पर उस समय हुआ, जब छात्र एसयूवी में सवार होकर स्कूल से वापस आ रहे थे।
पुलिस ने बताया कि वाहन में सवार नौ छात्रों में से छह की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक बच्चों की उम्र 12-13 वर्ष थी।
उसने बताया कि दुर्घटना में चालक की भी मौत हो गई, जबकि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने भी मौतों पर शोक जताया है।
भाषा शफीक माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.