हाथरस (उत्तर प्रदेश), 10 दिसंबर (भाषा) हाथरस और सिकंदराराऊ के बीच मंगलवार को एक ट्रक और वैन के बीच हुई टक्कर में तीन बच्चों समेत कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना हाथरस जंक्शन थाने के अंतर्गत जैतपुर गांव में हुई।
सिकंदराराऊ के क्षेत्राधिकारी (सीओ) श्यामवीर सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि ट्रक और वैन के बीच हुई टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई है।
उन्होंने बताया कि मृतकों में तीन बच्चे शामिल हैं।
सिंह ने कहा, ‘मृतकों के परिजनों को उनकी पहचान कराने के लिए बुलाया गया है।’
भाषा जफर नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.